बदायूं, जुलाई 12 -- गांव मदनजुड़ी के प्राथमिक विद्यालय में रोटरी क्लब द्वारा तीन युवा व्यापारियों की स्मृति में छात्र, छात्राओं को छाते बांटे गए। साथ ही विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि वह दुःखद सड़क दुर्घटना आज भी लोगों के जेहन में है। बता दें कि कुछ माह पूर्व वृंदावन से लौटते समय नगर के युवा व्यवसाई सचिन वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय और मोहित राज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उनकी स्मृति में रोटरी क्लब द्वारा स्कूल में सौ से अधिक छात्रों को बांटे गए। इसके बाद तीनों युवा व्यवसाइयों की याद में पौधारोपण किया गया। वरिष्ठ रोटेरियन सुभाष अग्रवाल, सचिव मुदित अग्रवाल, संयोजक डॉ मनोज माहेश्वरी और विनय शर्मा, कोतवाल हरेंद्र सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन प्रधानाध्यापक अनुज शर्मा ने किया।

हिंदी हिन्...