बलिया, अक्टूबर 12 -- बलिया, संवाददाता। शहर के कदम चौराहा के पास एक मैरिज लॉन में शनिवार की रात रोटरी क्लब का पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सांसद सनातन पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद उन्होंने संस्था के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय मिश्र और सचिव घनश्याम जायसवाल को पदभार ग्रहण कराया। राजीव कुमार ने बुके देकर और माल्यापर्ण कर स्वागत किया। एसएस श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब की विशेषताओं और उपलब्धियों के बारें में बताया। डॉ. मुकेश वर्मा ने पिछले सत्र की उपलब्धियों के बारें में जानकारी दी। सर्वाकल कैंसर का टीका उपलब्ध कराने वाले संगठन के सदस्य और आरके मिशन स्कूल सागरपाली के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव और शिखर सहगल को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मो. तारिक, अमिताभ कुमार, प्रदीप कुमार, राजकुमार, अतुल प्...