आजमगढ़, अगस्त 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। रविवार को रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में रोटरी क्लब का 57वां दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें वाराणसी से आए पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उत्तम अग्रवाल बतौर अतिथि शामिल हुए। समारोह से पूर्व रोटरी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रेय अग्रवाल के नेतृत्व में बवाली मोड़ स्थित इस्कॉन मंदिर में भक्तों के लिए वाटर कूलर भेंट किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। जिसमें 2024-25 के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल ने पूर्व सचिव श्रेय अग्रवाल को अपना कॉलर पहनाकर अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा। वहीं, श्रेय ने भी अपना कॉलर रवि शंकर को पहनाकर सचिव पद का कार्यभार सौंपा। मुख्य अतिथि ने वर्ष 2025-26 के नवनियुक्त 12 सदस्यों को बैच लगाकर कार्यभार ग्रहण कराया गया। समारोह में शामिल हुए भाजपा...