संभल, अगस्त 17 -- रोटरी क्लब चन्दौसी का अधिष्ठापन समारोह शुक्रवार को रोटरी सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आरटीएन नितिन अग्रवाल रहे। क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष गिरीश चंद्र अग्रवाल एवं सचिव आलोक चौधरी को रोटरी पिन पहना कर विधिवत रूप से अध्यक्ष व सचिव घोषित किया गया। नितिन अग्रवाल ने इसके साथ ही साथ कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई। अध्यक्ष गिरीश चंद्र अग्रवाल द्वारा दिव्यांग अस्पताल निर्माण के लिए दान दी गई भूमि के लिए उन्होंने आभार जताया। इस दौरान संस्थापक राहुल अग्रवाल, आलोक चौधरी, समीर, संदीप, गौरव, मनोज, अनुराग, शिवओम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...