नैनीताल, अप्रैल 15 -- नैनीताल। रोटरी क्लब नैनीताल ने मंगलवार को बोट हाउस क्लब में प्रेस वार्ता कर आगामी विशेष शिविर की जानकारी दी। गवर्नर राजेंद्र विद्यार्थी ने बताया कि 26 से 27 अप्रैल तक असिस्टेंट गवर्नर के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में रोटरी की सदस्यता बढ़ाने के लिए कैसे कार्य करना है। बताया कि रोटरी क्लब चिकित्सा, बाल विकास और पर्यावरण के क्षेत्र में काफी काम कर रहा है। गांव-देहात के स्कूलों में भी स्मार्ट बोर्ड और फर्नीचर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस दौरान संदीप जैन, शैलेंद्र साह, समित खन्ना, विक्रम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...