रामगढ़, अगस्त 18 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ ने स्वतंत्रता दिवस पर अपना चार्टर डे हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान क्लब परिसर में झंडातोलन किया गया। क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने झंडोत्तोलन किया। इसके बाद रांची रोड रेलवे स्टेशन पर ट्री प्लान्टेशन किया गया। साथ ही क्लब के बाहर अन्नपूर्णा सेवा के तहत खिचड़ी का वितरण राहगीरों के बीच में किया गया। एक जरूरतपंद महिला को ठेला वितरण किया गया, ताकि वो अपनी जीविका का निर्वहन कर सके। देर शाम क्लब परिसर में डीजी नम्रता ने क्लब असेंबली मीटिंग में सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया। उन्हें कहा क्लब को एक सिग्नेचर प्रोजेक्ट करने की बात कही। इससे पूर्व डीजी रोटेरियन नम्रता, क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व जिलापाल संजीव ठाकुर ,सचिव विजय कुमार,रीजनल डायरेक्टर विवेक अग्रवाल, कार्यकम संचाल...