रांची, जुलाई 27 -- रांची। रोटरी क्लब ऑफ रांची के तत्वावधान में रविवार को झारखंड जगुआर कैंपस टेंडर में पौधरोपण अभियान चलाया गया। 800 से अधिक फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। अभियान में झारखंड जगुआर पुलिस टीम का विशेष सहयोग रहा। क्लब की ओर से पुलिस विभाग और क्लब के एजी हरमिंदर सिंह का विशेष आभार प्रकट किया गया, जिन्होंने इस अभियान की योजना से लेकर क्रियान्वयन तक हर स्तर पर जिम्मेदारी निभाई। मौके पर अध्यक्ष अमित अग्रवाल, भंडारीलाल, राजीव मोदी, मनोज तिवारी, शाहिद पाल, जसदीप मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...