रुडकी, सितम्बर 28 -- रोटरी क्लब रुड़की एलीट की ओर से रविवार को ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल शिवपुरम में उपहार स्वरुप बच्चों को स्कूली बैग वितरित किए गए। स्कूल बैग मिलने से बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रदीप वधावन एवं सीमा वधावन ने बताया की रोटरी क्लब, विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सदृढ़ बनाने और छात्रों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए सदा प्रतिबद्ध है। क्लब अध्यक्ष दीप्ति कर्माकर ने रोटरी फाउंडेशन के गठन एवं उद्देश्यों के बारें में बताया। वित सचिव रमा गुप्ता, अंजलि गर्ग ने अपने शिक्षकों और अभिभावकों का आदर सम्मान करने के महत्त्व पर जोर दिया। रोटेरियन अनिरुद्ध गोयल और संजय कालरा ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों और अन्य गतिविधियों में भी मेधावी बनें तथा नशे जैसी बुराइयों से हमेशा दूर रहें। ...