मुरादाबाद, जुलाई 18 -- मुरादाबाद। रोटरी क्लब मुरादाबाद ईस्ट ने शुक्रवार को राजकीय आईटीआई परिसर में वृहद पौधरोपण किया, जिसका संयोजन क्लब अध्यक्ष रो. संजय किशोर व असिस्टेंट गवर्नर रो. शरमिताभ सिन्हा, एड ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप सक्सेना, नामित सदस्य, जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति ने फलो और औषधियों के पौधों का रोपण किया। क्लब सदस्यों ने मिलकर पूरे परिसर में लगभग 100 पौधे लगाए। रोटरियंस ने पौधरोपण के महत्व को समझते हुए व्रहद पौधरोपण को जारी रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विनय मेहरोत्रा, संजय गुप्ता, प्रशांत गर्ग, प्रशांत सिंघल, सचिन अग्रवाल, एके सिंघल आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...