मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोटरी क्लब आम्रपाली ने सोमवार को विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर पौधरोपण और वृक्ष संरक्षण का संकल्प लिया। सिकन्दरपुर मुक्तिधाम प्रांगण एवं इंदिरा सेवा संस्थान अहियापुर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए विशेष पौधरोपण अभियान चलाया। अभियान की अध्यक्षता मुक्तिधाम प्रबंधन कार्यकारणी के संयोजक डॉ. रमेश केजरीवाल ने किया, जिन्होंने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में वृक्षों के महत्व पर जोर दिया। मौके पर मुख्य अतिथि उपमहापौर डॉ. मोनालिसा उपस्थित थे लोगों ने फदालदार और औषधिय पौधे लगाए गए। मौके पर एचएल गुप्ता, डॉ. नवीन कुमार, अध्यक्ष नरेश कुमार, डॉ. शशि चौधरी, अप्पू, मिथिलेश कुमार, रवि किरण गांधी, अशोक कुमार, दीपू कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...