कोडरमा, फरवरी 24 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि । रोटरी क्लब के स्थापना दिवस पर रविवार को रोटरी क्लब कोडरमा और डीवीसी केटीपीएस के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया। पब्लिक इमेज के लिए रोटरी का चक्र केटीपीएस परिसर में स्थापित किया गया । कैंप में 23 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। रोटरी स्थापना के 120 वर्ष पूर्ण होने पर केक काटा गया। रंगारंग कार्यक्रम सदस्यों ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि केटीपीएस के मुख्य महाप्रबंधक मनोज ठाकुर, उनकी पत्नी भव्या ठाकुर थे। शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक मनोज ठाकुर को क्लब अध्यक्ष अमित कुमार ने शॉल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज के दिन अमेरिका के शिकागो में पॉल हैरिस ने रोटरी क्लब की स्थापना की थी। रोटरी क्लब कोडरमा की स्थापना भी इसी तिथि को हुई थी। सेवा और समर...