लखीसराय, नवम्बर 13 -- चानन, निज संवाददाता। चानन में धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। तापमान में रोजना एक-दो डिग्री की गिरावट हो रही है। पिछले चार दिनों में तापमान दो-तीन डिग्री गिरा है। सुबह में ठंड बढ़ने से लोग अलाव का सहारा ले रहे है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने घरों में रजाई-कंबल निकाल लिये हैं, वहीं, घर के बाहर गर्म कपडों का उपयोग कर रहे है। ठंड बढ़ने से चौक-चौराहे जल्द सुनसान हो जा रहे है। जिस तरह ठंडी हवाएं बह रही है, तापमान में और भी गिरावअ आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...