दरभंगा, जुलाई 26 -- दरभंगा। रोज द मेडिसिटी एंड आईवीएफ सेंटर में डॉ. गुंजन त्रिवेदी शुक्ला और डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला के नेतृत्व में आईवीएफ दिवस के उपलक्ष्य में सरस्वती सभागार में आईवीएफ के महत्व और इसकी आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई। इस आयोजन में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आईवीएफ के बारे में बताया कि यह उन जोड़ों के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प हो सकता है जो प्राकृतिक रूप से गर्भ धारण करने में असमर्थ हैं। डॉ. गुंजन त्रिवेदी शुक्ला व डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला के प्रयासों से आईवीएफ के महत्व को समझाया गया। रोज द मेडिसिटी एंड आईवीएफ सेंटर ने इस आयोजन से लोगों को स्वास्थ्य और प्रजनन संबंधी जानकारी प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...