दरभंगा, जून 13 -- दरभंगा। रोज दी मेदिसिटी में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ। हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गुंजन त्रिवेदी ने कहा कि दरभंगा में तीसरी बार 15 जून रविवार को सुबह नौ से 2:30 बजे तक हॉस्पिटल रोज दी मेदिसिटी में लाइव एंडोस्कोपी, हिस्टोरोस्कोपी और लेप्रोस्कोपि वर्कशॉप होगी। पीजीआई, चंडीगढ़ से प्रशिक्षित प्रशिक्षित चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार सर्जरी करेंगे। रोज दी मेदिसिटी की डायरेक्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गुंजन त्रिवेदी वर्कशॉप आयोजन की अध्यक्ष हैं। कार्यक्रम के डायरेक्टर डॉ. संजीव कुमार वुमेंस हॉस्पिटल एन्ड फर्टिलिटी, कंकड़बाग, पटना हैं। वर्कशॉप में डीएमसीएच की पूर्व एचओडी डॉ. कुमुदिनी झा, डॉ. बबिता सिंह, डॉ. सुष्मिता झा एवं डॉ. अपराजिता रस्तोगी रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...