सहरसा, जून 10 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार की रात दो घंटे तक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस दौरान वरीय से लेकर सभी पुलिस पदाधिकारी दो घंटे तक सड़कों पर मौजूद रहे। पुलिस महानिदेशक, बिहार के आदेशानुसार बीते रविवार को रात्रि नौ से लेकर 11 बजे तक कोसी रेंज के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार ,पुलिस अधीक्षक हिमांशु , सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सिमरीबख्तियारपुर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर सहित सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी सड़क पर भ्रमणशील रहकर सघन वाहन चेकिंग किए। विशेष अभियान के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नशेड़ी सहित अन्य को गिरफ्तार किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मचा रहा हड़कंप: रविवार रात शहर के विभिन्न चौक चौराह पर डीआईजी के एसपी के साथ मिलकर चेकिंग ...