कन्नौज, नवम्बर 22 -- कन्नौज l ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने विकास खंड सदर स्थित सब-मिशन सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और वहां तैनात बीएलओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। ज्वाइंट वैशाली ने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ प्रतिदिन कम से कम 100 प्रपत्र उच्च गुणवत्ता के साथ भरें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रपत्र में त्रुटि न हो और न ही किसी व्यक्ति का फॉर्म दोबारा भरा जाए। उप जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों से संबंधित गणना प्रपत्रों का कार्य प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक बिना किसी विलंब के पूरा किया जाए, ताकि पुनरीक्षण कार्य निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण रूप से संपन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में शुद्ध पेयजल, सु...