सिमडेगा, नवम्बर 25 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के एनएच 143 स्थित जामपानी पावर हाउस के पास एक हाथी रोज सुबह एनएच में आकर रास्ता रोक रहा है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले शनिवार से ही हाथी रोज एनएच में आकर खड़ा हो जाता है। इस दौरान दोनों ओर एनएच में वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। वहीं सुबह पैदल और साइकिल से स्कूल जाने वाले छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंगलवार की सुबह भी हाथी एनएच में आकर लगभग एक घंटे तक रास्ता रोक कर खड़ा रहा। वन विभाग के कर्मी सुबह 9 बजे पहुंचे। तबतक हाथी जंगल की ओर चला गया। इधर ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को भगाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बार बार एनएच में हाथी के आने से किसी तरह के अनहोनी होने की घटना से इंकार नही किया जा सकता है।इधर स्थनीय ग्रामीण लगातार हाथी पर नजर रखे हुए हैं। वन समिति के अध...