नई दिल्ली, मार्च 1 -- रोजे की तैयारियों में जुटे लोग, गुलजार हुआ बाजार नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी में रमजान के महीना रविवार से शुरू हो रहा है। पुरानी दिल्ली सहित राजधानी के मुस्लिम बहुल इलाके के बाजार गुलजार हैं। फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्ररम ने बताया कि शनिवार को तरावीह की नमाज पढ़ी गई। इसके बाद रविवार से रोजा शुरू हो जाएगा। शनिवार को मीना बाजार, उर्दू बाजार, चितली कबर बाजार खरीदारों से भरा रहा। सहरी और इफ्तारी के लिए जरूरी चीजों की बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। रमजान में इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थ, फल की दुकानें देर रात तक सजी रहीं। मस्जिदों में भी रमजान की तैयारी के लिए विशेष सफाई अभियान चला।रोजे और इफ्तारी के लिए अधिकांश लोगों ने कचरी, पापड़, खजूर, चना, खजला, फेनी, सेवई समेत अलग-अलग चीजें खरीदते दिखाई दिए।...