प्रयागराज, मार्च 7 -- प्रयागराज। माहे रमजान के पहले अशरे (रहमत) में रोजेदार अल्लाह की इबादत करने में मशगूल हैं। सुबह से लेकर देर रात तक अल्लाह का जिक्र करते रोजादारों का वक्त बीत रहा है। कुराने पाक की तिलावत का सिलसिला जारी है। पांच वक्त की नमाज में मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ हो रही है। शहर की तमाम मस्जिदें नमाजियों से गुलजार हैं। माहे रमजान की फजीलतों के संबंध में मौलाना अहमद मकीन ने बताया कि रमजान के मुबारक महीने की फजीलत को कुरान में बयान किया गया है और कुरानेपाक का नुजूल भी इसी महीने में हुआ। इसी माह में शबे कद्र की मुकद्दस रातें हैं। जिसमें एक रात की इबादत का सवाब एक हजार रातों के बराबर है। नबी-ए-करीम इस माह की आमद का इंतेजार माहे रजब (दो माह पूर्व) से ही करना शुरू कर देते। शाबान के महीने में इस्तेकबाले रमजान के लिए तैयारियां पूरे...