रामपुर, मार्च 5 -- जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद नासिर खां ने रमजान के महीने की फजीलत बयान की। उन्होंने बताया कि रमजान के पाक महीने में रोजेदार को रोजा इफ्तार कराने वाले को भी अल्लाह ताला सवाब अता फरमाता है। अल्लाह इफ्तार कराने वाले शख्स की मगफिरत फरमाता है और उसे दोजख से निजात फरमाता है। उन्होंने रमजान में हर तबके को रोजा इफ्तार कराने की अपील की। उन्होंने बताया कि जरूरी नहीं इफ्तार कराने वाला बहुत पैसे वाला हो। फल ना हों तो एक खजूर से रोजा इफ्तार करा सकते हैं। खजूर ना हो तो शरबत से रोजा इफ्तार करा दो, सभी का रोजा रखने के बराबर सवाब है। उन्होंने हैसियत मंद लोगों से समाज के हर दबके के लोगों का रमजान में विशेष ध्यान रखने की अपील की। जबकि युवाओं से रोजे रखने के साथ इस्लाम के बताए रास्तों पर चलने के लिए कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...