रुडकी, मार्च 4 -- माह ए मुबारक रमजान का तीसरा रोजा मंगलवार को अकीदत के साथ रखा गया। रोजेदार पुरुष महिला और बच्चों ने रोजा रखने के बाद दिन में नमाज, तिलावते, कलाम ए पाक और इबादत इलाही में दिन गुजारा। मंगलवार को रोजेदारों ने तीसरा रोज पूरा किया। दिन में सुहाने मौसम के बीच भूख प्यास भूलकर लोग इबादत में मशगूल रहे। शाम को मगरिब की अजान के बाद रोजेदारों ने रोजा खोला। रोजा खोलने के बाद रोजेदारों ने मस्जिद में अमन चैन की दुआ की। वही रात में तरावीहा की नमाज अदा की गई। मुफ्ती रियासत अली ने बताया कि रोजेदारों ने रोजा रखने के बाद नमाज तिलावत कलाम ए पाक और इबादते इलाही में दिन गुजारा। उन्होंने रोजे के दौरान बर्ती जाने वाली सावधानियां के बारे में बताया। साथ ही जिन बातों का रोजे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। उनके बारे में भी मुफ्ती रियासत अली ने विस्तार से ...