बेगुसराय, नवम्बर 29 -- बरौनी। जिले के अनुमंडल व प्रखंड क्षेत्र में मजदूरों को बाजार के अनुरूप मजदूरी नहीं मिल रही है। इस कारण बरौनी जंक्शन से प्रतिदिन मजदूरों का पलायन जारी है। बारो के राजन ने कहा कि मेहनत करने के बाद भी परिवार का पेट नहीं भरे तो ऐसा काम करने से क्या फायदा। यही कारण है कि गांव में कृषि और अन्य कार्यों से मजदूरों की दूरी बढ़ती जा रही है। श्रम के अनुरूप लाभ की चाहत में रोजी-रोटी के लिए मजदूर परदेस का रुख कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...