बेगुसराय, अप्रैल 6 -- बरौनी, निज संवाददाता। बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों व आसपास जिले से इन दिनों बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन हो रहा है। बरौनी रेलवे स्टेशन पर मजदूरों की भीड़ रह रही है।पिछले 15 दिन के अंदर परदेस जाने वाले मजदूरों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। मजदूर रोजी रोटी की तलाश में दिल्ली,पंजाब व हरियाणा के अलावा अन्य महानगरों में जा रहे हैं। हालांकि, किसी ट्रेन में सीट खाली नहीं है फिर भी प्रतिदिन मजदूर रोजी रोटी की तलाश में पलायन कर रहे हैं। कई ऐसी गाड़ी है जो साप्ताहिक चलती है। उसमें भी मजदूरों की जबरदस्त भीड़ चल रही है। मजदूर विवेका दास, सुबोध महतो, बजरंगी सदा, गणेश राम आदि ने बताया कि यहां कल कारखाने नहीं रहने के कारण हम लोग रोजी रोटी की तलाश में बाहर कमाने जा रहे हैं। अभी पंजाब व हरियाणा में वे लोग फैक्ट्री में काम...