शाहजहांपुर, मई 23 -- रोजा जीआरपी और आरपीएफ को प्लेटफार्म पांच पर एक व्यक्ति के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। जिस पर फौरन कार्रवाई करते हुए घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। शुक्रवार दोपहर को रोजा स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी गई कि डाउन यार्ड की ओर की व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर फौरन ही रोजा जीआरपी और आरपीएफ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा। उसने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी लालपुर थाना टड़ियावां जनपद हरदोई बताया। फौरन ही एम्बुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...