शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- लोको रनिंग स्टाफ ने मांगों को लेकर गुरुवार से रोजा रेलवे स्टेशन पर 36 घंटे का धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारणी के आह्वान पर पूरे भारतवर्ष के लोको लॉबी पर महंगाई भता 50 प्रतिशत तक पहुंचने पर सभी कर्मचारियों का टीए 25 प्रतिशत बढ़ाया दिया गया। जबकि रनिंग स्टॉफ का माइलेज रेट में 25 प्रतिशत की वृद्धि करने से रेल मंत्रालय का इन्कार कर दिया। ऐसी कई मांगों को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ ने रोजा लॉबी पर धरना प्रदर्शन शुरू किया। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रियदर्शी, राघवेंद्र वर्मा, जितेंद्र कुमार, ऋतुराज, अनिल वर्मा, अंकुर, अरुण, शरद, सुरजीत, शैलेश, रवि वर्मा,सहित सैकड़ों रेलकर्मी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...