शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- रोजा, संवाददाता। रोजा थाना क्षेत्र के आईटीआई कालोनी में गुरुवार शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आईटीआई कालोनी निवासी श्याम गुप्ता ने रोजा पुलिस को फोन कर बताया कि उसका छोटा भाई बालेश गुप्ता (22) का शव घर के बाहर पड़ा है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि अभी तक केवल मौत की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...