शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- यातायात माह के अवसर पर रोजा में भारतीय युवा चेतना मंच, रोजा पुलिस, यातायात पुलिस और हरि कौशल त्यागी पब्लिक स्कूल द्वारा यातायात सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नियमों का पालन कर रहे चालकों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया और अनियमित चालकों को सचेत किया गया। इससे पहले स्कूल के बच्चों ने रोजा मालगोदाम से बल्लियां होते हुए रोजा अड्डा तक जागरूकता रैली निकाली। बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर और मॉडल का प्रदर्शन जनता ने सराहा। ट्रैफिक प्रभारी विनय पांडे और क्राइम इंस्पेक्टर गंगा सिंह ने सुरक्षित यात्रा और नियम पालन का महत्व बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...