शाहजहांपुर, अगस्त 31 -- हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय एवं जिला खेल विकास प्रोत्साहन समिति के संयुक्त तत्वावधान में चल रही खेल प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन रविवार को डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में जिला स्तरीय तीरंदाजी बालक-बालिका प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 21 बालक और 19 बालिकाओं सहित कुल 40 खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद उन्होंने खुद तीर चलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन और मेहनत की सीख देते हैं, वहीं खिलाड़ियों को बड़े लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा भी प्रदान करते हैं। ...