शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- इंडस टावर के टेक्नीशियन अमित कुमार तिवारी ने रोजा थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपनी का टावर सिसौवा गांव में लगा है। कंट्रोल रूम से साईट बंद होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तो आउटडोर कैबिनेट का ताला टूटा हुआ मिला और 22 बैटरी गायब थीं। घटना की जानकारी 112 डायल को दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बैटरी चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की पहचान करने में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...