गोपालगंज, मार्च 28 -- गोपालगंज। एक मरीज की जान बचाने के लिए रोजेदार ने रोजा तोड़ दिया और रक्तदान कर मरीज की जान बचाई। बताया गया कि मांझा प्रखंड के भवानीगंज के निवासी फारूक रजा रोजा रखे थे। मझवलिया निवासी मो. वासिल किडनी के मरीज हैं । उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। तत्काल फारूक ने रोजा तोड़ते हुए सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया। बिहार ब्लड डोनर टीम के शाह आलम ने बताया कि रमजान में रोजा तोड़कर रक्तदान करना मिसाल है। मौके पर शाह आलम, गुफरान सिद्दीकी, ज्ञानेंद्र राज, अमीश कुमार, सादिक हुसैन, साहब हुसैन, मो. शमीम आदि थे। स्वच्छता रैली निकाल नदियों को स्वच्छ रखने का दिया संदेश सिधवलिया, एक संवाददाता। सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को नमामि गंगे पखवारा के अंतर्गत स्वच्छता रैली निकाली गई। बीडीओ रविंद्र कुमार ने हरी झंडी...