प्रयागराज, जून 3 -- प्रयागराज। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मंगलवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि ऑनलाइन सालान व छमाही रिटर्न न भरने पर खाद्य सुरक्षा विभाग 100 रुपये रोजाना का अर्थदंड लगा रहा है। इससे व्यापारी परेशान हैं। इसमें खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों पर जांच के नाम पर व्यापारियों को परेशान करने का आरोप लगाया है। व्यापारियों ने कहा कि खेतों में कीटनाशक डालने के मानक तय नहीं हैं। सिंचाई के लिए जो पानी इस्तेमाल हो रहा है वो दूषित हो चुका है। इसके बाद भी खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम में बदलाव नहीं किया गया है। सभी प्रकार के खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम में पंजीकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 12 लाख टर्न ओवर रखा गया है, जो बेहद कम है, इसे 40 लाख करने की ...