हरिद्वार, दिसम्बर 17 -- मिशन सुनहरा कल के सौजन्य से प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन द्वारा ग्राम ब्रह्मपुरी आंगनबाड़ी केंद्र में माताओं के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में माताओं का उत्साह वर्धन कर सकारात्मक सोच के साथ आत्मविश्वास बढ़ाया गया। महिला एवं बाल विकास की सीडीपीओ सुलेखा सहगल ने कहा कि माताएं भी स्वयं से बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी लें। रोज बच्चों को आंगनबाड़ी भेजें और उनके साथ स्वयं से भी घर पर कुछ गतिविधियां करें ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास अच्छे से हो सके। इस अवसर पर माताओं के साथ खेल एवं मनोरंजक गतिविधियां कराई गई। कार्यशाला में सुपरवाइजर नंदनी शर्मा, मास्टर ट्रेनर आशा डोभाल, आंगनबाड़ी एमटी रूबी रानी, काजोल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और लगभग 20 से 25 माताओं ने कार्यशाला में बढ़ चढ़ कर एवं उत्साह के साथ ने प्रतिभाग किया।...