झांसी, नवम्बर 24 -- झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक तीन पर पुराने वॉशेबल एप्रन को तोड़कर नए वॉशेबल एप्रन के निर्माण कार्य हेतु गाड़ियों का संचालन 25 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक रद्द किया गया था। यात्रियों की सुविधा और जनता की भारी मांग को ध्यान में रखते हुए, अब गाड़ियों का संचालन यथावत रखने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी नियमित चलेगी गाडी संख्या 64616 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ललितपुर मेमू, गाडी संख्या 64615 ललितपुर -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेमू, गाडी संख्या 64618 ललितपुर - बीना मेमू, गाडी संख्या 64617 बीना - ललितपुर मेमू (प्रतिदिन) पूर्वानुसार संचालित की जाएगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...