देहरादून, अप्रैल 26 -- खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सभी लोग खेल को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। रोजाना एक घंटा किसी न किसी फील्ड गेम को जरूर दें। आर्या ने शनिवार को परेड ग्राउंड के मल्टीपरपज हॉल में 15वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अगर आप अपने जीवन में एक स्पोर्ट्स कार्ड बना लेते हैं, तो हेल्थ कार्ड, आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड जैसे तमाम हेल्थ इंश्योरेंस कार्डों की जरूरत कम पड़ेगी। खेल मंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स कार्ड से उनका अर्थ यह है कि अपने दिनचर्या में रोजाना कम से कम एक घंटा किसी एक फील्ड गेम को देना शुरू करें। खेल मंत्री ने कहा कि ताइक्वांडो जैसा खेल लड़कियों के कैरियर और स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी आत्मरक्षा के लिए भी जरूरी है। ताइक्वांडो में 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड क...