चंदौली, अगस्त 13 -- चंदौली। जिला सेवा योजन विभाग की ओर से राजकीय आईटीआई रेवसां में 23 अगस्त को वृहद रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसमें प्रतिभागी 15 विभिन्न निजी कम्पनियां बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन रोजगार के लिए करेंगी। मेले में अभ्यर्थियों को प्रतिभाग करने के लिए सेवा योजन विभाग के पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मुल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा एवं 4 पासपोर्ट साइज फोटो सहित सुबह 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। इसमें शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के सभी ट्रेडों के उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...