मधुबनी, नवम्बर 3 -- मधुबनी। रोजगार सेवक रेयाज अख्तर हत्याकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त अभिलाष झा को नगर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पंडौल से उसकी गिरफ्तारी हुई है। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गुप्त सूचना पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने पंडौल से उसे गिरफ्तार कर लिया। सलेमपुर पंचायत के मुखिया पति बौआकांत झा व उसके पुत्र प्रकाश कुमार सहित छह लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभिलाष झा हत्याकांड में लाइनर की भूमिका में था। बीते 17 अक्टूबर को मधुबनी स्टेडियम रोड में सेवा से बर्खास्त रोजगार सेवक 42 वर्षीय रेयाज अख्तर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह पटना राज्य सूचना आयोग से ट्रेन से मधुबनी पहुंचा था। स्टेशन से स्टेडियम रोड स्थित किराए के घर जा ...