सासाराम, अप्रैल 28 -- सासाराम, नगर संवाददाता। अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर के तत्वावधान में 30 अप्रैल को न्यू स्टेडियम में आयोजित रोजगार मेला को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि विभागीय निदेशानुसार 30 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय नियोजन मेला अपरिहार्य कारण से अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। नियोजन मेला के स्थगित होने से युवाओं में निराशा है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय के प्रभारी नियोजन पदाधिकारी इंद्रसेन भारती ने कहा कि युवाओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। अगली तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...