किशनगंज, अगस्त 21 -- किशनगंज। संवाददाता मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना एवं शिक्षा ऋण योजनान्तर्गत वितरित ऋण राशि की वसूली में तेजी लाने एवं ऋणियों को बकाया किस्त की वापसी करने को लेकर छह दिवसीय शिविर का आयोजन किशनगंज समाहरणालय प्रांगण स्थित ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, किशनगंज से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड,पटना(बिहार) से प्राप्त निर्देश के आलोक में 25 से 30 अगस्त 2025 के बीच ऋण की वसूली हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। बताया गया कि सभी बकायेदार आवेदक शिविर में उपस्थित होकर बकाया ऋण की राशि जमा करना सुनिश्चित करें। शिविर में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना एवं शिक्षा ऋण योजना अन्तर्गत वितरित ऋण की राशि की वसूली की जायेगी।

हिंदी ह...