नोएडा, सितम्बर 19 -- नोएडा। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के लिए कॉल सेंटर शुरू हो गया है। लोग इस विषय पर किसी भी तरह की जानकारी या सहायता के लिए कॉल सेंटर पर कॉल कर सकते हैं। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वितीय कुमार अभिषेक ने बताया कि नया कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। कॉल सेंटर का नंबर 18001801850 है। यह टोल फ्री नंबर है। उन्होंने बताया कि एक अगस्त से यह योजना शुरू हुई है। इसमें पहली बार नौकरी पर नियुक्त व्यक्ति को केंद्र सरकार की ओर से अलग से 15000 रुपये तक मिलेंगे। यह राशि किस्तों में दी जाएगी। इसमें पहली किस्त छह महीने लगातार काम करने के बाद और दूसरी किस्त 12 महीने पूरे होने पर, जिसमें कुछ राशि बचत साधन में जमा होगी। यही नहीं, नौकरी देने वाले कंपनियों को भी प्रति कर्मचारी तीन हजार रुपये दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...