हापुड़, जुलाई 15 -- उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 464 युवाओं ने प्रतिभाग किया। मेले का उद्धाटन क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया। धर्मेश तोमर ने कहा कि यह मेला न केवल युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का माध्यम है, बल्कि उन्हें औद्योगिक वातावरण और तकनीकी मांग के अनुरूप तैयार करने का एक मंच भी है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर जनपद के अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शुभम श्रीवास्तव, नीरज कुमार, नितिन कुमार, कनकलता सिंह, नवदीप कुमार शर्मा, यतेंद्र पाल सिंह, गुलाब सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...