देहरादून, मई 31 -- सेवायोजन विभाग की ओर से आयोजित रोजगार मेले में 95 युवाओं को निजी कंपनियों में नौकरी मिली। वहीं, 108 अभ्यर्थियों का चयन दूसरे दौर के साक्षात्कार के लिए हुआ है। शनिवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में मेले का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मेले में 33 निजी कंपनियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें फार्म, इंश्योरेंस, बैंकिंग, सिक्योरिटी, मार्केटिंग, सेल्स आदि कंपनियों शामिल थी। मेले में देहरादून के अलावा दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों ने भी प्रतिभाग किया। सुबह से ही कार्यालय में युवाओं की भीड़ शुरू हो गई थी। उन्होंने बताया कि मेले के लिए कुल 612 युवाओं ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 64 युवक और 31 युवतियों अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों में से 24 को मौके पर ही ऑफर लेटर वितरित किए गए। उन...