दरभंगा, मार्च 2 -- बहेड़ी। प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। मेले में युवाओं की भीड़ उमड़ी और उत्साह का माहौल रहा। कुल 836 युवाओं ने मेले में निबंधन कराया। बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी व जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी ने मेले का शुभारंभ किया। विधायक ने जीविका दीदियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे न केवल स्वयं सशक्त हो रही हैं, बल्कि सरकार की योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने युवाओं को अपने कौशल को निखारने और उपलब्ध अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बहेड़ी प्रखंड में संचालित दीदी अधिकार केंद्र का भी उद्घाटन किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक न...