अयोध्या, जून 26 -- अयोध्या, संवाददाता। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कॅरियर सेन्टर द्वारा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, परिसर, सहादतगंज में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों ने 146 प्रतिभागी अभ्यर्थियों में से 82 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया। सहायक निदेशक, सेवायोजन अयोध्या देवव्रत कुमार ने मेले में प्रतिभाग कर रहे अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ में में एक कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। रोजगार मेले में प्रधानाचार्य एलपी सिंह तथा सेवायोजन व पॉलीटेक्निक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...