लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ। अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेले में कम्पनी ने 74 अभ्यर्थियों का चयन कर जॉब ऑफर दिया। संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि टाटा मोटर्स लखनऊ की ओर से आयोजित कैंपस ड्राइव में 130 अभ्यर्थी शामिल हुए। दस्तावेज सत्यापन में पात्र 109 अभ्यर्थियों का कम्पनी के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लिया। इसमें 74 चयनित हुए। प्लेसमेंट अधिकारी एमए खां ने बताया कम्पनी शिशिक्षु को 13,480 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेण्ड और अस्थायी कामगार को 14,827 रुपये प्रतिमाह वेतन देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...