मऊ, सितम्बर 24 -- मऊ। सहादतपुरा स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। आयोजित मेले में कुल तीन कंम्पनियों ने प्रतिभाग किया। मेले में कुल 182 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मेले में शामिल कम्पनियों के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से कुल 67 प्रतिभागी अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले के सफल क्रियान्वयन में कार्यालय के आशुतोष प्रसाद सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...