शामली, फरवरी 1 -- थाना भवन नगर के खंड विकास कार्यालय पर रोजगार मिलेगा आयोजन किया गया जिसमें 57 अभ्यर्थियों को का चयन हुआ। इस दौरान चलित अभ्यास में खुशी का माहौल दिखाई दिया। खण्ड विकास कार्यालय थानाभवन में जिला सेवायोजन कार्यालय व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैराना के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय मेलें का आयोजन किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेलें का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता श्री दीपक कोरी द्वारा किया गया जिसमें 5 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, मेलें में 71 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। कार्यक्रम मे कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा 57 अभ्यर्थी चयनित किए गए। होली हर्ब्स 09, आर एस वी ज्वाइन प्रा लि 12, एल आई सी 23, तुषार ट्रांसफार्मर 05, महादेव हनुमान विजय प्लेसमेंट 08 सर्विस द्वारा ...