रामपुर, सितम्बर 30 -- इंपैक्ट कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलोजी थूनापुर भोट में मंगलवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें 600 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से साक्षात्कार के बाद 484 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि चेयरमैन डीसीबी मोहन लाल सैनी ने कहा कि बेरोजगार अभ्यर्थियों को अपने अंदर स्किल पैदा करना चाहिए और अपनी रूचि के अनुसार कम्पनी में प्रतिभाग करना चाहिए। जीवन मे जब भी अवसर प्राप्त हो उसका लाभ तत्काल लेना चाहिए। प्राचार्य डा. आसिम अहमद ने भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को समय की मांग के अनुसार अपने अन्दर स्किल पैदा करें तथा टेक्नीकल के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने को कहा। प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की छह कंपनियों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्त...