हमीरपुर, जनवरी 16 -- हमीरपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सरीला में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें साक्षात्कार के बाद 43 युवाओं का विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया। मेले में कुल 69 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। प्रतिभागी एडू वेंटज प्रा.लि.दिल्ली में 13, केजीबीएस इंडिया प्रा.लि. गुड़गांव 11, एलआईसी राठ में नौ एवं पुखराज हेल्थ केयर प्रा.लि.कानपुर में 10 अभ्यर्थियों सहित 43 का विभिन्न पदों पर चयन किया गया। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने दी। चार के खिलाफ गिरोहबंद का मुकदमा दर्ज भरुआ सुमेरपुर। थानाध्यक्ष ने चार युवकों के खिलाफ समाज में भय एवं आतंक पैदा करके अवैध वसूली करने पर गिरोहबंद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में मुफीद अहमद उर्फ बउवा रागौल, आलोक यादव कलौली तीर, दीपक...