वाराणसी, अप्रैल 23 -- वाराणसी, संवाददाता। सेवायोजन कार्यालय में मंगलवार को रोजगार मेला लगा। आठ कंपनियों ने 289 युवाओं का साक्षात्कार लिया। इसमें 43 को जॉब ऑफर मिला। रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने अभ्यर्थियों से कहा कि जिनका चयन नहीं हुआ है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। अपनी तैयारी के साथ आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले मेले में प्रतिभाग करें। सेवायोजन कार्यालय की ओर से शिवपुर विस क्षेत्र में 3 मई को अगले मेले का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...