रुद्रपुर, फरवरी 22 -- खटीमा। पूर्णागिरी शिक्षा महाविद्यालय झनकट में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न सेक्टर जैसे बैंकिंग, उत्पादन, रियल स्टेट, लिपिक, बीमा आदि क्षेत्रों से संबंधित कंपनियों ने भागीदारी की। इसमें 35 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। शनिवार को पूर्णागिरी शिक्षा महाविद्यालय में विभिन्न क्षेत्रों से आए 178 अभ्यर्थियों ने रोजगार के लिए अपना पंजीकरण कराया। इसमें से 35 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। 100 अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। एमडी डॉ. पूनम सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान डॉ.भास्कर कुकरेती, बलदेव प्रसाद, सुमेरा रहमान, अम्बिका मिश्रा, रवि गंगवार, दिलबाग सिंह, दलजीत सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...